आचार्य गोपाल जी

ध्यान धरके श्री गणेश का,


मां शारदे को शीश नवाता हूं ।


पितरौ के चरणों का बंदन कर,


अर्चन अग्रज का तब करता हूं ।


ईश इच्छित प्रदान करें सबको,


सात्विक श्रद्धा से कामना करता हूं ।


आशाएं अनुजों की सब पूरित हो,


सुप्रभात में यही अभिलाषा करता हूं ।


 


✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...