आचार्य गोपाल जी

भानु भए उद्धत उगने को,


चहु ओर उषा की अरुणाई ।


नव-नव पुष्प पसरे धरा पर,


प्रभा नूतन आनन्द है लाई ।


मंगल बेला देखो है आई,


विहग बजा रहे शहनाई ।


सब ओर मचने लगा शोर,


हो रही है निशा की विदाई।


गीत गाएं सब सदा प्रेम के,


ईश रहे सब पर सदा सहाई।


 


✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...