डॉ0 निर्मला शर्मा

देश का मान हैं बेटियाँ


 


देश का मान हैं बेटियाँ


देश की शान हैं बेटियाँ


नहीं किसी से कम वो


तुलना न करो हरदम


ये प्रबंधन में बड़ी कुशल


घर हो या ऑफिस का चैम्बर


कभी माने नहीं मन से हार


ये है ईश्वर का अनुपम उपहार


राजनीति हो या शास्त्रार्थ


ज्ञान की उन पर कृपा अपार


हर क्षेत्र में बढ़ाये कदम


अपना जीवन बनाये उत्तम


सैन्य शक्ति हो या युद्ध क्षेत्र


इनकी वीरता का नहीं कोई मेल


भुजबल में नहीं है बेटी कम


शत्रु की नाक में कर दे वो दम


 


डॉ0 निर्मला शर्मा


दौसा राजस्थान


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...