डॉ०रामबली मिश्र

*मिश्रा कविराय की कुण्डलिया*


 


करना कभी गुमान मत, चलो न टेढ़ी चाल।


अपने मीठे वचन से, रख सबको खुशहाल।।


रख सबको खुशहाल, रहें सब मौज उड़ाते।


मिटे कष्ट-संताप, मिलें सब हाथ मिलाते।।


कह मिश्रा कविराय, सभी से मिलकर रहना।


सबके प्रति हो स्नेह, तकरार कभी न करना।।


 


डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी


9838453801


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...