जिंदगी
जिंदगी जी के खुशबू विखेरो सदा।
पूरी दुनिया को दिल में उकेरो सदा।
मत कभी करना कोई गलत काम तुम।
सारी जगती को आँखों से घेरो सदा।
मत निरादर किसी का तुम करना कभी।
सबको सम्मान देकर तुम टेरो सदा।
सारे जग के लिये नित दुआ माँगना।
सबके सिर पर सतत हाथ फेरो सदा।
मंत्र पढ़ना निरंतर मनुजता का ही।
बनकर छाया मचलना बसेरो सदा।
दुःख न देना किसी को कभी स्वप्न में।
बाँटते जाना खुशियाँ घनेरो सदा।
डॉ०रामबली मिश्र हरिहरपुरी
9838453801
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें