*कॅरोना सावधानी से हो*
*शिक्षित।।रहो सुरक्षित।।*
*(हाइकु)*
1
लापरवाही
कॅरोना जानलेवा
लाये तबाही
2
संयम जरा
मास्क लगा निकलें
जीवन भरा
3
रोज़ बुखार
लक्षण हो सकते
हो उपचार
4
मास्क लगा
कफन से है छोटा
जीवन बचा
5
ये हाथ धोना
आज है वरदान
जीव न खोना
6
नहीं चेतोगे
सावधानी हटी जो
कैसे बचोगे
7
बचें जाने से
खुद लॉकडाउन
यूँ गवानें से
8
न हो दीवाना
मत बाहर जाना
न हो अंजाना
9
करो सुरक्षा
गाइड लाइन हो
तभी तो रक्षा
10
अभी लहर
कॅरोना गया नहीं
अभी कहर
11
हो इम्युनिटी
आयुर्वेद औषधि
पियो काढ़ा भी
12
दो ग़ज़ दूरी
बचाव का साधन
यह जरूरी
13
पास साबुन
साफ करते रहो
हाथ नाखून
14
भीड़ से दूरी
बच कर जरूरी
है मजबूरी
15
अपनी रक्षा
हो कॅरोना सुरक्षा
घर में कक्षा
16
दवाई नहीं
करें जरा सुरक्षा
ढिलाई नहीं
*रचयिता।।एस के कपूर*
*"श्री हंस"।। बरेली।।*
मोब 9897071046
8218685464
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें