कालिका प्रसाद सेमवाल

*मां सरस्वती सद्गुण से भर दो*


********************


विद्या वाणी की देवी मां सरस्वती


मुझ पर मां तुम उपकार करो,


बनूं परोपकारी व करुं मानव सेवा,


मेरे अन्दर ऐसा विश्वास भरो,


और जीवन में उत्साह भर दो।


 


मां जला दो ज्ञान का दीपक, 


अवगुणों को खत्म कर दो,


करुणा से हृदय को भर दो,


चुन चुन कर सद् गुण के मोती


 मां मेरी झोली में तुम भर दो ।


 


मां लेखनी में धार दे दो,


और वाणी में मधुरता दो,


भाव सरस अभिव्यक्ति हो,


 जीवन में रस भर दो मां,


मां सरस्वती सद्गुण से भर दो।


********************


कालिका प्रसाद सेमवाल


मानस सदन अपर बाजार


रुद्रप्रयाग उत्तराखंड।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511