कबीर ऋषि सिद्धार्थी

जगमग- जगमग ज्योति जले, हर- घर हो त्यौहार


पूरा भारत एक रंग रंगा हो, खुश हो सकल संसार


अम्मा- बाऊजी और बड़ों का, हो शुभ आशीर्वाद


हर दीपोत्सव लक्ष्मी जी पधारें, आपके घर- द्वार।


-कबीर ऋषि सिद्धार्थी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...