*धार छंद*
21.11.2020
वर्ण विन्यास :- मगण और लघु / मापनी :- 222 1
मांगू हाथ
तेरा साथ
होगी जीत
मेरे मीत ।
देखो आज
कैसा राज
दोनों साथ
बीते रात ।
भीगे नैन
ढूंढे बैन
खोई रात
होए बात ।
आधी रात
बीती बात
काटे रैन
आये चैन।
मीरा नाम
गाती श्याम
वीणा हाथ
तेरा ध्यान ।
स्वरचित
निशा अतुल्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें