😊😊 करो मत ढिलाई 😊😊
करो मत ढिलाई, नहीं है दवाई।
कोरोना कहें लौट आया है भाई।
रहो दूर सबसे, न पंजे लड़ाओ,
भले हो हितैषी,गले मत लगाओ।
इसे ही अभी है समझना दवाई।
दवाई को आने में है देर भाई।
कही बात मानो,करो मत ढिठाई,
कोरोना कहें लौट आया है भाई।
बिना मास्क मानो,न जाना कहीं भी।
बिना हाथ धोए, न खाना कहीं भी।
न बाहर, हमें घर में ज्यादा है रहना।
भलाई इसी में, सभी का है कहना।
न माना, लुटाया वो अपनी कमाई।
कोरोना कहें लौट आया है भाई।
हमें भीड़ में अब भी जाना नहीं है।
अगर है कोरोना छुपाना नहीं है।
न बच्चे को बाहर, हमें ले है जाना।
न बच्चे को बाहर, हमें है खिलाना।
पढ़ो ध्यान से, जो है अर्ज़ी लगाई। कोरोना कहें लौट आया है भाई।
करो मत ढिलाई, नहीं है दवाई।
कोरोना कहें लौट आया है भाई।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें