😊😊 सुबह-सुबह 😊😊
सुबह -सुबह उठकर करो,
प्रभु को प्रथम प्रणाम।
माॅ॑गो प्रभु से वर यही,
पूरे हों सब काम।
पानी पीकर गुनगुना,
चलो सुबह को सैर।
तभी साथ देंगे सुनो,
जीवन भर ये पैर।
आलस करना है मना,
सुबह-सुबह श्रीमान।
सोऍ॑ कभी न देर तक,
लम्बी चादर तान।
देखें सूरज सुबह का,
उसको करें प्रणाम।
ऊर्जा से भरपूर तब,
रहता सूर्य ललाम।
स्वस्थ रहें चाहत अगर,
इतना करें ज़रूर।
कहना मेरा मानिए,
विनती यही हुज़ूर।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें