इंतजार,नये साल का
नये साल के इंतजार में,
सब बैठे हैं भाई।
सबकी चाहत कोरोना की,
होवे जल्द विदाई।
साल बीस था लेकर आया,
विपदा सबसे भारी।
जाने कितने लोगों को खा,
गई यही बीमारी।
सबको है उम्मीद बिदाई,
कोरोना की होगी।
नये साल में नहीं दिखेंगे,
कोरोना के रोगी।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें