*सार छंद पर कुछ राज्यों की तस्वीर*
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
*बिहार*
छतन्नपकैया- छन्नपकैया,
नेताजी बेचारे।
बैठ न पाए पल भर कुर्सी,
निज़ कर्मों के मारे।
छन्नपकैया-छन्नपकैया,
चैन कहाॅ॑ है भाई।
पड़े जेल में फिर भी करते,
नेताजी अगुवाई।
*छत्तीसगढ़*
छन्नपकैया-छन्नपकैया,
इनका हर दिन रोना।
थाली हमनें माॅ॑गी थी पर,
मिला देख लो दोना।
*पश्चिम बंगाल*
छन्नपकैया-छन्नपकैया,
दीदी हैं बौराई।
मोटा भाई ने वोटों में,
जब से सेंध लगाई।
*जम्मू-कश्मीर*
छन्नपकैया-छन्नपकैया,
देखो - देखो भाई।
चूहे-बिल्ली एक हो गए,
छिन जब गई मलाई।
*उत्तर प्रदेश*
छन्नपकैया-छन्नपकैया,
लिखने नई कहानी।
भिड़े हुए हैं नाम बदलने
लेकर दाना-पानी।
*मध्य प्रदेश*
छन्नपकैया-छन्नपकैया,
आए फिर से मामा।
कंप्यूटर को तोड़-फोड़ कर,
खड़ा किया हंगामा।
*महाराष्ट्र*
छन्नपकैया-छन्नपकैया,
कर-कर ताता-थइया।
नाच रहे हैं सखा कृष्ण के,
कहतीं जैसे मइया।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें