एक गीत
दिल ये चमन है मेरा,आना कभी घूमने।
आना कभी घूमने,इसको कभी चूमने।
दिल ये चमन है मेरा,आना कभी घूमने।
नाजों से पाला इसे,
इसका पता है किसे।
पत्थर न जाने कोई,
मिर्ची न इस पर घिसे।
खूशबू से है ये भरा, आना कभी घूमने।
दिल ये चमन है मेरा,आना कभी घूमने।
सबको सुहाता है ये,
सबको लुभाता है ये।
ख़्वाबों का जो झूलना,
उसमें झुलाता है ये।
मन का है ये मोहना,आना कभी घूमने।
दिल ये चमन है मेरा,आना कभी घूमने।
मत दूर से देखना,
मत घूर के देखना।
खिलतीं हैं कलियाॅ॑ यहाॅ॑,
पत्थर नहीं फेंकना।
दर्पण से है ये घिरा, आना कभी घूमने।
दिल ये चमन है मेरा,आना कभी घूमने।
।। राजेंद्र रायपुरी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें