रवि रश्मि अनुभूति

  छठ पूजा 


************


अर्चन करें सूर्य देव का , स्वस्थ जीवन पाने को ।


करते सभी हम नमन उसको , सभी आओ छठ मनाने को ।।


 


हो समर्पित ध्यान धरें सभी ,


        सुख जो सबको देता है ।


कलियाँ खुशियों की दे सबको , 


        जो कण - कण महकाता है ।।


 


भाद्र पद रहे शुक्ल पंचमी , 


        व्रत तो सब करते ही हैं ।


नदी किनारे पूजा होती , 


        खुश मन वे चलते ही हैं ।


 


भोग लगायें आराध्य माँ , 


      धरती पर हरियाली हो ।


करें विनती हे छठी मैया , 


        घर घर में खुशहाली हो ।


 


(C) रवि रश्मि 'अनुभूति '


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511