सुषमा दीक्षित शुक्ला

ऐ! जिंदगी


 


ऐ!जिंदगी तेरे लिए हमने बहुत हैं दुःख सिंये।


ऐ!आशिकी तेरे लिए आँख ने आँसू पिये ।


 


बे मुरब्बत जिंदगी तू रूठती मुझसे रही ।


बेरहम ये जख़्म सारे दिन ब दिन तूने दिये ।


 


दिल तड़पता रात दिन रूह है जोगन बनी ।


बेबफा ये दर्द सारे झेलकर फिर भी जिये ।


 


मोहब्बत में नही है फ़र्क जीने और मरने का ।


बेखता ये सज़ा पाकर जिंदगी तुझको जिये ।


 


हजारों ख्वाहिशें हो चुकीं हैं अब तो दफ़न ।


याद में तेरी सनम जहरे समंदर पी लिए ।


 


शमा बनकर ,सुष्,पिघल ढलती रही ।


फ़क़त रात ओ दिन जले दिल के दिये ।


 


 


सुषमा दीक्षित शुक्ला


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...