त्रिपदियाँ
भोली सूरत पे मत जाना,
इसका कोई नहीं ठिकाना।
मालिक,इससे सदा बचाना।।
----------------------------------
कलियों में आते तरुणाई,
भौरों ने गुंजन-धुन गाई।
मधु-रस चख कर लें अँगड़ाई।।
------------------------------------
दुर्जन की संगति मत करना,
तुमको कष्ट भले हो सहना।
सुनो,नीति का है यह कहना।।
--------------------------------------
संत-समागम सुख अति देता,
मूल्य नहीं बदले में लेता।
संत-समागम सुबुधि-प्रणेता।।
---------------------------------------
सुंदर सोच,कर्म नित शुभकर,
ऐसी प्रकृति सदा हो हितकर।
टिका विश्व शुचि चिंतन बल पर।।
-----------------------------------------
राजनीति का खेल निराला,
आज शत्रु कल मीत हो आला।
पड़े न गठबंधन से पाला ।।
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें