"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
डॉ0 हरि नाथ मिश्र
ग़ज़ल
धीरे-धीरे
हुआ इश्क़ का जब असर धीरे-धीरे।
गयी सध ग़ज़ल की बहर धीरे-धीरे।।
नहीं काटे कटतीं थीं अब तक जो रातें।
लगीं उनकी होने सहर धीरे-धीरे।।
गगन में सितारे जो लगते थे धूमिल।
गयी ज्योति उनकी निखर धीरे-धीरे।।
तकदीर मेरी जो बिगड़ी थी अब-तक।
गयी पा उन्हें अब सँवर धीरे-धीरे।।
रहा प्यार अब-तक जो गुमनाम मेरा।
बनी उसकी अच्छी ख़बर धीरे-धीरे।।
बढ़ा इश्क़ का अब असर इस क़दर के।
सभी गाँव होंगे,नगर धीरे-धीरे।।
मलिन बस्तियों की जो दुर्गति थी होती।
जाएगी दशा अब सुधर धीरे-धीरे।।
अगर दीप प्यारा यूँ जलता रहेगा।
जाएगा ये तूफाँ ठहर धीरे-धीरे।।
© डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...

-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें