सुषमा दीक्षित शुक्ला

 मोहब्बत की लौ थी जलाई गई। 

जो दीवानगी तक निभायी गई ।


वफ़ा ए मोहब्बत में हद से गुजरना।

इबादत के माफिक अदायी गयी।


कभी रात दिन तेरी राहों का तकना।

  न यादें कभी वो भुलाई गई।


 दरख्तों के साए में छुप छुप के मिलना ।

वो रूहों में रूहें समायी गई।


 मोहब्बत भरे उन तुम्हारे खतों से।

 थी चुप चुप के रातें बिताई गई ।


कभी बाग में मेरे गेसू सजाना ।

थी रस्में मोहब्बत जताई गयी।


 बड़ी होती मुश्किल ये राहे मोहब्बत ।

मगर सुष ये दिल से सजाई गई।


सुषमा दीक्षित शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511