निशा अतुल्य

 भारतीय नौ सेना दिवस पर 

4.12.2020



भारतीय नौ सेना दिवस 

शौर्य, समर्पण का दिवस

देश का मान है ये सेना

देश का सम्मान है ।


समुद्र की उठती लहरों को

जिसने अपने दम से बांध लिया

अपनी शौर्य पताका जिसने 

नौका के शिखर पर तान दिया 

ये वीर हमारे सैनिक है 

आज का दिन नौ सेना के नाम किया।


दुश्मन थर थर कांप उठा

जब रणबांकुरों ने हुंकार भरा

दूर दूर तक फैले समुद्र में

नौ सेना में हर वाहन उतार दिया।


नाकों चने चबवाये दुश्मन को

सब ओर से नेस्तनाबूद किया

भारतीय नौ सैनिक जाबांज हमारे

फहरा परचम अपना नाम किया ।


स्वरचित

निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...