विनय साग़र जायसवाल

गंगा मय्या पर कुछ दोहे--


गंगा की पावन कथा ,गाते हैं हम आप ।

इसकी पावनता हरे ,कितनों के संताप।।



कितना अनुपम दे गये ,धरती को उपहार ।

भागीरथ ने कर दिया ,हम सब पर उपकार ।।


गंगा माँ पर क्यों नहीं ,हो हमको अभिमान ।

इसके आँचल में छिपा ,जीवन का वरदान ।।


उसको ही दूषित किया ,और दिये संताप ।

जिस माँ के आशीष से, पले बढ़े हम आप ।।


गंगा को मैला किया ,गया कलेजा काँप ।

हम सबकी करतूत पर ,माँ रोती चुपचाप ।।


गंगा निर्मल स्वच्छ हो ,बढ़े राष्ट्र का मान।

साग़र इस कल्याण हित,तेज करो अभियान ।।


🖋विनय साग़र जायसवाल

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...