आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला

 🌹🙏सुप्रभात🙏🌹


दूध दही अंकुरित अन्न अंडा भुर्जी,

लस्सी मछली मेवा बर्फी ।

छाछ पनीर चावल चिकन काजू लड्डू तिल के लड्डू काजू बर्फी । ।

टर्की खमीर भोजन में लें इन सबको, विटामिन बी ट्वेल्व के प्रमाण ।

कायम रखें शरीर की ऊर्जा तंत्रिका को,  मदद मस्तिष्क को करे प्रदान । ।

कमजोरी, जल्दी थकना रक्त अल्पता, 

अवसाद अनियमित मासिक । 

यह स्वस्थ रखें हृदय को हमारी , रक्त कोशिकाओं में डाले नूतन जान ।।

कमजोर पाचन शक्ति सरदर्द , बजती कान में घंटी  ,

त्वचा में पीलापन धड़कन तेज, याददाश कमी  ,

हाथ-पैर में झुनझुनी बधिरता, मुंह में हो छाले ,

चिडचिडापन भ्रम में रहता हो जीवन, तो B12 की कमी को जान । ।


✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...