नूतन लाल साहू

 राधे राधे


कर भरोसा राधे नाम का

धोखा कभी न खायेगा

हर मौके पर प्रभु श्री कृष्ण

तेरे घर सबसे पहले आयेगा

मात पिता सुत पत्नी भाई

जिनसे तुमने अति प्रीत लगाई

अंत समय कोई संगी नहीं तेरा

आनंदित हो प्रभु गुण गाओ

जन्म मरण के दुख़ से,मुक्ति पा जायेगा

कर भरोसा राधे नाम का

धोखा कभी न खायेगा

हर मौके पर प्रभु श्री कृष्ण

तेरे घर सबसे पहले आयेगा

जिनके घर में मां नहीं

पिता करे नहीं प्यार

ऐसे दीन अनाथों का है

श्री कृष्ण नाम आधार

निर्धन का धन श्री कृष्ण नाम है

सुदामा सा बन जा दीवानी

सब स्नेही सुख के संगी

दुनिया की है चाल दुरंगी

कर भरोसा राधे नाम का

धोखा कभी न खायेगा

हर मौके पर प्रभु श्री कृष्ण

तेरे घर सबसे पहले आयेगा

इस बंगले के दस दरवाजा

बीच पवन का थंबा

पांच तत्व की ईंट बनाई

तीन गुणों का गारा

आवत जावत कोऊ न जाने

यह है बड़ा अचंभा

इस बंगले का जाने वाला

पुनः लौट नहीं आया

कर भरोसा राधे नाम का

धोखा कभी न खायेगा

हर मौके पर प्रभु श्री कृष्ण

तेरे घर सबसे पहले आयेगा

नूतन लाल साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...