निशा अतुल्य

 ये दुनिया कितनी नश्वर है 

20.12.2020


ये दुनिया कितनी नश्वर है 

समझ कर भी नासमझ है ।

मंजिल के लिए भटके हरपल

राहों की न कोई खबर हैं ।


साथ चले थे जो राही 

कब राहों में बिछड़ें कैसे

कहाँ खबर थी दिल को ये

कि दुनिया इतनी नश्वर है ।


सब साथ छोड़ चले जाते हैं 

बस धर्म कर्म ही सँग रहे 

शाश्वत तो बस प्रभु नाम

जिसके दम पर सब जीते हैं ।


कोई माने या न माने

वो कलाकार बड़ा उम्दा है 

कठपुतली हमें बना करके

वो नश्वर दुनिया में नचाता है ।


यूँ बीच राह में छूट जाए 

जब कोई अपना प्रियवर

ये दुनिया कितनी नश्वर है 

तब पता हमें चल पाता हैं ।


करो सत्य धारण मन से 

और राग द्वेष का त्याग करो

लोभ मोह तज कर मन से 

तुम नश्वरता से उठ ऊपर देखो ।


सकल संसार तुम्हारा है 

जो जीवन तुमने पाया है 

रहो कर्तव्य निष्ठ सदा बनकर

मन को फर्क नहीं पड़ता है 

कि ये दुनिया कितनी नश्वर है ।


स्वरचित

निशा अतुल्य

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...