"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
डॉ० रामबली मिश्र
*दरिद्रों की बस्ती...(ग़ज़ल)*
दरिद्रों की बस्ती बहुत दूर रखना।
दूरी बनाकर बहुत दूर रहना।।
मन में बहुत पाप रहता है इनके।
दूरी बनाकर सँभलकर विचरना।।
ये खा कर भी पत्तल में करते हैं छेदा।
इन्हें कुछ खिलाने की कोशिश न करना।।
धोखे की दुनिया के ये पालतू हैं।
विश्वास करने का साहस न करना।।
एतबार करना नहीं बुद्धिमानी।
एतबार करने की इच्छा न रखना।।
टहलते इधर से उधर पेट खातिर ।
कुत्ते से कम इनका अंकन न करना।।
ईर्ष्या की ज्वाला इन्हें है सुहाती।
जलता हुआ पिण्ड इनको समझना।।
नफरत भरी जिंदगी से ये खुश हैं।
ऐसे दरिद्रों से बचकर निकलना।।
नहीं सुख दिया है विधाता ने इनको।
झरते ये झर-झर बने दुःख का झरना।।
नहीं जल है निर्मल, अशुद्धा-अपेया।।
दरिद्रों की दरिया किनारे न रहना।।
बड़े पातकी होते ये सब दरिद्री।
इनके बगल से कभी मत गुजरना।।
छाया ये देते बहुत कष्टदायी ।
इनसे तू दूरी बनाये ही रहना ।
डॉ० रामबली मिश्र हरिहरपुरी
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें