सोच
जीवन में ऐसी सोच रखिये
जो खोया उसका गम नहीं
पर जो पाया है
वह किसी से कम नहीं
जो नहीं है वह एक ख्वाब है
पर जो है वह लाजवाब हैं
मत सोच कि मेरा सपना पूरा नहीं होता
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधूरा नहीं होता
जिस इंसान का कर्म अच्छा होता है
उसका तो रास्ते भी इंतजार करता है
गहन शोक में आदमी
खो देता हैं निज ज्ञान
भावुकता जब जब बढ़ी
होता है बहुत संताप
जीवन में ऐसी सोच रखिये
जो खोया उसका गम नहीं
पर जो पाया है
वह किसी से कम नहीं
जहां जहां ईमान है
वहा वहा भगवान
मांग उसी भगवान से
जो है अनाथों का नाथ
तू क्या लाया है साथ में
जिसे खो देगा इंसान
फिर भी कहता फिर रहा है
मै लूट गया इस जग में
कर्म कर, फल की इच्छा से नहीं
फल देंगे भगवान
यह है गीता का ज्ञान
जीवन में ऐसी सोच रखिये
जो खोया उसका गम नहीं
पर जो पाया है
वह किसी से कम नहीं
जो नहीं है वह एक ख्वाब है
पर जो है वह लाजवाब हैं
नूतन लाल साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें