रवि रश्मि अनुभूति

दर्शन दो घन श्याम मुझे तुम , सुधा रस अब तो पिला दो ।

हृदय में बस कर आज प्रभु तुम , दिल का फूल खिला दो ।।


डगमग मेरी नैया डोले , दे दो अभी तो सहारा ।

हाथ पकड़ कर पार लगाओ , मिल जाये मुझे किनारा ।।


सँवरे अब तो जीवन मेरा , दाँव लगाया है मैंने ।

मानुष जीवन पाया है जो , व्यर्थ गँवाया है मैंने ।। 


अब शरण तुम्हारी आकर ही , दर्शन की है प्यास लगी ।

तुम बिन जीवन सूना है जो , बस चरणों की आस जगी ।।


कर दो प्रकाश ज्ञान का अब , मेरा तुम तो हाथ गहो ।

आशीष मुझे दो हे प्रभु तुम , दोगे अब तो साथ कहो ।। 


(C) रवि रश्मि 'अनुभूति '

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...