आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला

 🌹🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🌹


असावधानता अनिद्रा अत्यधिक चिंता चिड़चिड़ापन,

सिर दर्द कपकपी  कमजोरी थकान यादाश्त क्षति डिप्रेशन

जिह्वा रक्तिम मुंह से बदबू बदहाल मसूड़े घटता भोजन,

त्वचा लाल व पपड़ीदार डर्मेटाइटिस दस्त अस्त-व्यस्त जीवन,

लक्षण लगे परिलक्षित होने तो बी थ्री की कमी को लेना जान ।

तब भोजन में लेना नित आजाद अंकुरित अन्न,

सब्जी संतरा नींबू मूंगफली सूरजमुखी घी है प्रमाण

मशरूम मटर मेथी  मीट मछली में बी थ्री को लो जान ।।


✍️ आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...