नूतन लाल साहू

 आव्हान


ना किसी के अभाव में जियो

ना किसी के प्रभाव में जियो

जिंदगी आप की है

बस अपने मस्त स्वभाव में जियो

खुद अपने हाथ से

खींचे भाग्य लकीर

क्योंकि ठेके पर कहां मिलती हैं

इंसानों की तकदीर

सिर्फ सदगुरु से प्रेरणा लेकर

लिख दो जीत का एक नया अध्याय

सहज नहीं हैं,समझ पाना

तकदीरो का राज

चिंता न करें,भविष्य की

और न ही बीते हुए पल पर रो

बड़ा खुशनसीब होता है वो इंसान

जो आज पर ही जीता है

ना किसी के अभाव में जियो

ना किसी के प्रभाव में जियो

जिंदगी आपकी है

बस अपने मस्त स्वभाव में जियो

नहीं बनाओ बहुत सारी योजना

समय इशारा करता है

इंसानों का सोचा हुआ सब कुछ

पूरा कहां होता है

जग में अनेकों ने कोशिश किया

धरा रह गया ज्ञान

परम पिता परमेश्वर जी को

अपने मन मंदिर में बसा ले

तेरा बिगड़े काम बन जायेंगे

ना किसी के अभाव में जियो

ना किसी के प्रभाव में जियो

जिंदगी आपकी है

बस अपने मस्त स्वभाव में जियो

नूतन लाल साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...