नूतन लाल साहू

 मेरा एक सुझाव


आपका व्यवहार व स्वभाव ही

आपका भविष्य तय करता है

आता है सबके जीवन में शुभ समय

फिर भी इंसान क्यों रोता है

संयम और विश्वास से ही

एक न एक दिन चमत्कार जरूर होता है

समय आयेगा समय पर

इसको निश्चित जान

समय से पहले किसी का

पूरा नहीं हुआ अरमान

आपका व्यवहार व स्वभाव ही

आपका भविष्य तय करता है

समझ न पाया कोई भी

अपने तकदीरों का राज

दौलत,ताकत,दोस्ती,लोकप्रियता,प्यार

सब मिलता है कर्म अनुसार

अगर कुछ ग़लत भी हो जाये

तो खो मत देना विश्वास

इसे हरि इच्छा समझकर

कर लेना सहज ही स्वीकार

आपका व्यवहार व स्वभाव ही

आपका भविष्य तय करता है

देव देव तो आलसी पुकारे

इंसान खुद अपने हाथ से

खींचता है अपना भाग्य की लकीर

जो कोशिश पे कोशिश करता है

उसे ही साथ देता है,परमपिता परमेश्वर

पराया का दर्द,इस कलयुग में

समझ सका है कौन

अगर मुस्कुराना सीख लिया तो

आंसू भी हो जायेगा मौन

आपका व्यवहार व स्वभाव ही

आपका भविष्य तय करता है

नूतन लाल साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...