नूतन लाल साहू

 श्रृद्धा


जब नाव भी तेरी,दरिया भी तेरा

लहरें भी तेरी और हम भी तेरे

तो डूबने का क्या,खौफ करे प्रभु जी

प्रभु जी तेरा लाल हूं मै

तू भूल न जाना

जैसा भी हूं,तेरा अंश हूं

मुझे कभी न भुलाना

भूल गया था तुझको

जग की माया मोह में

आज फिर से मैंने पुकारा है

प्रभु जी दे दे सहारा

मेरा और न कोई ठिकाना

जब नाव भी तेरी, दरिया भी तेरा

लहरें भी तेरी और हम भी तेरे

तो डूबने का क्या, खौफ करे प्रभु जी

उलझी हुई है मेरी जिंदगी

प्रभु जी फिर से सजाना

तेरी महिमा है बड़ी भारी

आकर मुझे राह दिखाना

क्या भूल हुई मुझसे

जो भूल गया था,तेरा दिखाया डगर

मझधार में है,मेरी नैय्या

सुझे नहीं किनारा

हो जाऊ तुझमे,ऐसी मगन

ना डोलाए,तेरी माया

जन्मो का है,भक्त भगवान का नाता

सुन लो न अर्जी हमारा

टूटे न अपना रिश्ता

ये भक्त है तुम्हारा

जब नाव भी तेरी, दरिया भी तेरा

लहरें भी तेरी और हम भी तेरे

तो डूबने का क्या, खौफ करे प्रभु जी

नूतन लाल साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...