"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
▼
आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला
🌹🙏🌹सुप्रभात🌹🙏🌹
पॉपकार्न पपीता पत्तेदार हरी सब्जी सरसों सूरजमुखी ,
शकरकंद शलजम सूखे मेवे बादाम खाओ रहो सुखी।
अखरोट आम अंकुरित अन्न अंडे लीवर ऑयल,
एवोकेडो ब्रोकली कड कद्दू विटामिन ई के हैं कायल ।
ई विटामिन बनाए वसीय तत्त्वों से निपटने वाले ऊतक,
कोशिका झिल्ली की रचना लाल रक्त कण का करे निर्माण ।
रेटीना की सुरक्षा महिलाओं में मासिक धर्म में दर्द से त्राण,
मजबूत करें रोग प्रतिरक्षा क्षमता मधुमेह कैंसर से बचाए प्राण ।
एलर्जी की करें रोकथाम कंकाल तंत्र के विकास का करे काम,
करें कोलेस्ट्रॉल का नियंत्रण बालों चेहरे में लाए चमक और जान ।
✍️आचार्य गोपाल जी उर्फ आजाद अकेला बरबीघा वाले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511