राम नाम
राम नाम मन में बसा
राम बसा हर ओर
हनुमत सा कोई भक्त नहीं
ढूँढे से भी और
कलियुग के इस दौर में
राम ही पार लगाय
जपो राम का नाम तुम
यही है एक उपाय
मानवता और धर्म का
पालन करो सदैव
चलो धर्म के मार्ग पर
विपदा रहे न एक
प्राणी मात्र हर जीव में
केवल राम समाय
हनुमत हरि सेवा करें
हिय में राम रमाय।
डॉ0 निर्मला शर्मा
दौसा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें