लवी सिंह बहेड़ी, बरेली ये मेरा हिंदुस्तान

 इस माटी में जन्म लिया 

ये मेरा हिन्दुस्तान है,

ये मेरा अभिमान है 

ये मेरा सम्मान है,

मेरा भारत देश महान है 

ये मेरा हिंदुस्तान है ।।


न धर्म जाति का बन्धन है

न सूना घर आँगन है,

हर घर में खुशहाली है 

यहाँ रोज़ ईद दीवाली है,

मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरिजाघर एक समान है 

मेरा भारत देश महान है,

ये मेरा हिंदुस्तान है ।।


यहां गोली खाकर सीने पर भी

हर जवान हँसता है,

हर भारतवासी के दिल में 

बस हिंदुस्तान बसता है,

मातृभूमि की लाज की खातिर

सर्वस्व अपना लुटाता है,

जहाँ बात आये देश की आन की 

कभी गांधी तो कभी भगत सिंह बन जाता है,

हर युवा विवेकानन्द और बच्चा- बच्चा कलाम है,

मेरा भारत देश महान है,

ये मेरा हिंदुस्तान है ।।


लवी सिंह

बहेड़ी, बरेली


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511