क्या उचित बात है , डॉ प्रताप मोहन

 * उदारता *

देश के लोगों को

अभी कोरोना की 

वैक्सीन लग नहीं

पाई है

उसके पहिले प्रधानमंत्री 

ने वैक्सीन पडोसी 

देशों को मुफ्त

भिजवाई है

उदारता अच्छी बात है

मगर घर के लोगों को

भूखा रखकर

पड़ोसी को खाना खिलाना

क्या उचित बात है ?

लेखक

             डॉ  प्रताप मोहन


"भारतीय"308,चिनार-A2 ओमेक्स पार्क -वुड-बद्दी

173205 (HP)

मोबाईल-9736701313

Email-DRPRATAPMOHAN

@GMAIL.COM

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...