निशा अतुल्य

 30.1.2021

*बापू की पुण्य तिथि जिन्होंने विश्व को  अहिंसा प्रेम और सत्य का पाठ पढ़ाने की पहल की*

🙏🏻😊


बापू कहाँ हो

जीवन भटक रहा

आओ संभालो ।


ये किसान जो

भरता उदर को 

है अन्नदाता ।


किसान बिल

आंदोलन आधार

भटक गया ।


देश महान

क्यों किया अपमान 

कैसा विधान ।


तिरंगा शान

देश का अभिमान

भूल गए क्यों ।


पूत तुम्हारे

सीमा पर हैं खड़े

दे बलिदान ।


हैं शर्मशार

उसका बलिदान 

क्यों किया कृत्य ।


बापू बोलो तो

क्या सिखाया तुमने

ये बलिदान ।


सत्य,अहिंसा 

खो गया बलिदान 

नमन तुम्हें ।


संभालो बापू

भटक रहा है क्यों 

देश महान ।


नमन तुम्हें 

पुण्य तिथि तुम्हारी

तुम्हें प्रणाम    🙏🏻💐



स्वरचित 

निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...