निशा अतुल्य

 बेटी दिवस पर सभी नारिजाति को समर्पित 

बधाई 💐💐💐💐💐💐


हाइकू

24 .1.2021


पूजन करे

हर नवरात्र में 

कोख में मरे ।


जन्मे न बेटी

कहाँ से लाए बहू

जरा बता तो  ।


है पहचान 

घर की है मुस्कान 

बेटी महान ।


करो स्वीकार

दो संतति सम्मान 

है अधिकार ।


प्यारी लाडली

है लाज दो कुल की 

राज दुलारी  ।।


मिश्री की डली

फ़लक छूने चली

खोले जो पँख।


ठंडी है छाँव

लिखे है इतिहास

सदा ही नया


स्वरचित 

निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...