नूतन लाल साहू

 रहस्य


अच्छा स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है

संतुष्टि सबसे बड़ा संपत्ति

मुस्कुराहट सबसे बड़ी ताकत, और

वफादारी सबसे अच्छा रिश्ता होता है

अजर, अमर,अविनाशी प्रभु जी

बिगड़े काम बनाता है

एकाध यदि न हो पाया तो

इंसान,क्यूं शोर मचाता है

अगर कुछ अहित हो भी जाए तो

खो मत देना होश

हरि की इच्छा समझकर

कर लेना संतोष

प्रारब्धो का योग फल है

दुःख सुख की सौगात

आम आदमी यूं लगा है

जैसे कि पिचका आम

संतुष्टि सबसे बड़ा संपत्ति और

मुस्कुराहट सबसे बड़ी ताकत है

होनी तो होकर ही रहेगा

बदल सका न कोय

चाहे कितना ही निरमा मलो

कौव्वा,हंस न होय

जिन प्रश्नों का हल,इंसान को

समझ में नहीं आ रहा है

उन्हें छोड़ दें,प्रभु जी पर

पर,समय बर्बाद न कर

समय आयेगा समय पर

इसको निश्चित जान

एक तुम्हारे ही नहीं है

सबके दाता है,प्रभु श्री राम

अच्छा स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है

संतुष्टि सबसे बड़ा संपत्ति

मुस्कुराहट सबसे बड़ी ताकत और

वफादारी सबसे अच्छा रिश्ता होता है


नूतन लाल साहू

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511