निशा अतुल्य

 पुलवामा दिवस

14.2.2021

💐🙏🏻💐


श्रद्धा सुमन 

समर्पित तुम्हें 

ओ वीर मेरे 


शहीदी दिन

पुलवामा के वीर

तुम्हें नमन  ।


कर्तव्य निष्ठ

अनुपम है शौर्य

समर्पित हैं ।


दुश्मन कांपे

तुम्हारे ही शौर्य से 

वीर सिपाही।


झुकाते शिश

मातृभूमि के लिए

खड़े हैं तने ।


तुम्हारी धरा

आसमान तुम्हारा

यहाँ से वहाँ ।


डोलते रहें

सागर को चीरते

तेज नजर ।


तुम्हें नमन 

समर्पित हैं भाव 

वीर नमन  ।


स्वरचित

निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...