निशा अतुल्य

 सार

20.2.2021



जीवन का सार 

किसने समझा 

किसने जाना

भाग रहे सब 

हो स्वयं से  बेगाना ।


डोर हाथ में उसके बंधी है 

जब चाहे वो हमें नचाए

हम खुश है सोच सोच कर

जीवन को है हमें ही चलाए ।


जैसी उसकी मरजी होती

जीवन राह उस ओर ही मुड़ती

अच्छा बुरा तो सबको पता है 

फिर भी पथ से क्यों गिर जाना ।


भाव हमारे होते हैं वैसे 

जैसे ईश कठपुतली नचाते

रंगमंच ये दुनिया सारी

हम बस अपने पात्र निभाते ।


कर अपने किरदार को पूरा

समय हुआ ईश हमें बुलाते 

न कुछ व्यर्थ हुआ न सँजोया हमने

सब को छोड़ एक दिन चले जाते ।


स्वरचित 

निशा अतुल्य

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...