प्रेरणा के स्रोत
संस्कारो से बड़ी
कोई वसीयत नहीं होती
और ईमानदारी से बड़ी
कोई विरासत नही होती है
जिंदगी में हम,कितने सही है
और कितने गलत है
ये सिर्फ दो ही शख्स जानते है
परमात्मा और आत्मा
शब्द भी
एक तरह का भोजन है
किस समय कौन सा शब्द
परोसना है
वह समझ जाए तो
दुनिया में उससे बढ़िया
रसोइया कोई नहीं होगा।
हाथ जोड़ने से
तन में विनम्रता आती है
हाथ जोड़ने से
भक्ति में पवित्रता आती है
हाथ जोड़ने से
मन में शत्रुता नही रहती
हाथ जोड़ने से
चेहरे पर प्रसन्नता आती है
समय के साथ परिवर्तन ही
सुखमय जीवन का आधार है
जो अच्छा लगे
उसे ग्रहण करो
जो बुरा लगे,उसका
त्याग कर दो
चाहे वह विचार हो
या फिर कर्म हो
जिंदगी में अगर कोई
सबसे सही रास्ता दिखाने वाला
दोस्त है,तो वो है अनुभव
कभी आपको लगे कि
मैं अकेला क्या कर सकता हूं
तो एक नजर सूरज को देख लेना
वो अकेला ही
सारे संसार को,आलोकित करता है
नूतन लाल साहू
समय ही शक्तिशाली है
समय और स्थिति
बदलती रहती है
कोई किसी का अपमान ना करें
आप शक्तिशाली हो सकते है,पर
समय आपसे अधिक
शक्तिशाली है
कल न हम होंगे
न कोई गिला शिकवा होगा
सिर्फ सिमटी हुई यादों का
सिलसिला होगा
जो लम्हे है
चलो हंस कर,बिता लें
न जाने कल क्या
जिंदगी का फ़ैसला होगा
क्यों भिड़ता है समय से
समय है,पहलवान
बड़े बड़ो के समय ने
काट दिये है कान
जो पंगा ले,समय से
वह पीछे पछताय
समय किसी के बाप का
होता नही है गुलाम
आता है सबका शुभ समय
फिर काहे को घबराता है
लिख के रख लें एक दिन
काम तुम्हारा अवश्य ही होगा
समझ न पाया कोई भी
तकादीरो का राज
अगर समय अनुकूल नहीं तो
सब कुछ है बेकार
आप शक्तिशाली हो सकते है, पर
समय आपसे अधिक शक्तिशाली है
नूतन लाल साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें