निशा अतुल्य

कालचक्र
14.3.2021

मैं काल चक्र 
निरन्तर चलता ही रहता हूँ 
तुम करते रोकने की कोशिश मुझे
पर मैं कहाँ रुकता हूँ ।

कर्मों की गति से निर्धारण
तुम्हारे मिलने बिछड़ने के होते हैं 
कौन बच पाया मुझसे 
ले प्रभु अवतार
मेरे ही रथ पर चलतें हैं ।

राग ,विराग ,लोभ ,मोह 
सब मेरे मुझमें ही रहते हैं 
त्याग,तपस्या,सद विचार भी
मुझमें ही तो पलते हैं ।

मैं गतिशील रुक नहीं पाता
न थकता न हारा हूँ 
जिसने जानी ताकत मेरी 
उसको सब कर्मों से तारा है ।

सूर्य,चंद्र ,हवा और जल 
चलते काल संग ही है 
उद्गम और समर्पण भी 
रहता मेरे बस में ।

काल चक्र की गति निरन्तर
रोक सके न कोई इसे
काँटा पकड़ खड़ा रहे तू 
कब युग पलटे पता नहीं ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...