आज साहित्य साधक (अखिल भारतीय साहित्यिक मंच) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार क्रांति जी द्वारा डॉ. राजश्री तिरवीर जी बेलगांव, कर्नाटक निवासी ,मराठा मंडल कला और वाणिज्य महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापिका,कर्नाटक से हिंदी में एम.ए, पी.एच डी, स्लेट , डी.लिट, एम. ए में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में कर्नाटक विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक प्राप्त को साहित्य साधक अखिल भारतीय साहित्यिक मंच का कर्नाटक राज्य प्रभारी बनाया गया। वर्तमान में डॉ. राणा जयराम सिंह 'प्रताप',राष्ट्रीय संरक्षक; सपना सक्सेना दत्ता एवं डॉ. शारदाचरण,राष्ट्रीय सलाहकार; उदय नारायण सिंह एवं माधुरी डड़सेना 'मुदिता' राष्ट्रीय उपाध्यक्ष; शशिकांत शशि,राष्ट्रीय महासचिव एवं दिनेश कुमार पाण्डेय, राष्ट्रीय सचिव; सियाराम यादव 'मयंक', राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष; अमर सिंह निधि, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं अमन आर्या,सह मीडिया प्रभारी; वशिष्ठ प्रसाद,राष्ट्रीय कार्यालय सचिव के साथ संजय श्रीवास्तव,बिहार राज्य प्रभारी; पूनम देवी,उत्तर प्रदेश राज्य प्रभारी; संतोष अग्रवाल,मध्य प्रदेश राज्य प्रभारी; रूपा व्यास,राजस्थान राज्य प्रभारी; सरला कुमारी,हरियाणा राज्य प्रभारी; विनोद कश्यप,पंजाब राज्य प्रभारी; राधा तिवारी 'राधेगोपाल', उत्तराखंड राज्य प्रभारी; डॉ. लता, दिल्ली राज्य प्रभारी; प्रियंका साव, बंगाल राज्य प्रभारी;जितेंद्र कुमार वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी एवं अनूप शर्मा,असम राज्य प्रभारी द्वारा कर्नाटक राज्य प्रभारी डॉ. तिरवीर जी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इसके साथ ही साहित्य साधक मंच के रेखा कापसे जी, सुरंजना पाण्डेय जी सहित सभी सदस्यों ने डॉ.राजश्री तिरवीर को कर्नाटक राज्य प्रभारी बनने के शुभकामनाएं प्रेषित की।
"काव्य रंगोली परिवार से देश-विदेश के कलमकार जुड़े हुए हैं जो अपनी स्वयं की लिखी हुई रचनाओं में कविता/कहानी/दोहा/छन्द आदि को व्हाट्स ऐप और अन्य सोशल साइट्स के माध्यम से प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं। उन कलमकारों के द्वारा भेजी गयी रचनाएं काव्य रंगोली के पोर्टल/वेब पेज पर प्रकाशित की जाती हैं उससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार का कोई विवाद होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उस कलमकार की होगी। जिससे काव्य रंगोली परिवार/एडमिन का किसी भी प्रकार से कोई लेना-देना नहीं है न कभी होगा।" सादर धन्यवाद।
Featured Post
दयानन्द त्रिपाठी निराला
पहले मन के रावण को मारो....... भले राम ने विजय है पायी, तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम रहे हैं पात्र सभी अब, लगे...
-
सुन आत्मा को ******************* आत्मा की आवाज । कोई सुनता नहीं । इसलिए ही तो , हम मानवता से बहुत दूर ...
-
मुक्तक- देश प्रेम! मात्रा- 30. देश- प्रेम रहता है जिसको, लालच कभी न करता है! सर्व-समाजहित स्वजनोंका, वही बिकास तो करता है! किन्त...
-
नाम - हर्षिता किनिया पिता - श्री पदम सिंह माता - श्रीमती किशोर कंवर गांव - मंडोला जिला - बारां ( राजस्थान ) मो. न.- 9461105351 मेरी कवित...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें