*वृक्ष*
दोहे(पादप)
पादप की महिमा अकथ,यह धरती का प्राण।
औषधि एक अमोघ यह,करता जन-कल्याण।।
पत्र-पुष्प-फल-स्रोत तरु,करे शुद्ध जलवायु।
इसकी रक्षा से बढ़े, जीव-जंतु की आयु।।
हरियाली ही विटप की,देती हर्ष अपार।
पथिक बैठ तरु-छाँव में,पाता सुख-संसार।।
पादप ठौर-ठिकान है,नभचर-रुचिर निवास।
मधुर कंठ खग-गीत कर,सुखमय चित्त उदास।।
पत्र-पुष्प-फल,जड़-तना,पादप का हर अंश।
हैं जीवन-आधार ये,नष्ट न हों तरु-वंश ।।
प्रकृति अतुल निधि वृक्ष ये,महि-शोभा की खान।
वृक्षारोपण कर्म शुचि,मानव-धर्म महान ।।
करें प्रतिज्ञा एक ही,तरु-रक्षा-अभियान।
पादप-सेवा से मिले,भव-सुख अमिट निधान।।
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919 44 63 72
*कुण्डलिया*
जपते रह प्रभु राम को,करें विष्णु-शिव जाप,
इसी मंत्र से मीत सुन ,कटे सकल भव-ताप।
कटे सकल भव-ताप,मिलें खुशियाँ भी सारी,
संकट - मोचक राम, नाम की महिमा भारी।
कहें मिसिर हरिनाथ, काम सब बिगड़े बनते,
घटे सदा अघ-पाप, राम को जपते-जपते ।।
©डॉ0हरि नाथ मिश्र
9919446372
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें