*कृष्ण कुमार क्रांति के गीत को मिला स्वीटी का स्वर

 *कृष्ण कुमार क्रांति के गीत को मिला स्वीटी का स्वर


*

कृष्ण कुमार क्रांति,अध्यक्ष,साहित्य साधक (अखिल भारतीय साहित्यिक मंच) सहरसा,बिहार के "कृषक" शीर्षक गीत को समस्तीपुर,बिहार की बेटी बहु चर्चित गायिका,लय-सुर-ताल की बेताज बादशाह और भोपाल के श्री संजय जी सिंह  के गीत "सच बात पूछती हूॅं,बताओ न बाबू जी"से चर्चा में आई मीनाक्षी ठाकुर 'स्वीटी' ने  स्वर दिया है । मैं यह बताता चलूं की मीनाक्षी जी के जादुई स्वर और कृषक शीर्षक गीत की अंतर्निहित वेदना के कारण  बहुश्रुत गीत की श्रृंखला में सिर्फ बीस-बाईस धंटे के भीतर फेसबुक और यूट्यूब पर १२००० हजार से अधिक लोगों ने गीत को सुना,गुना और भाव भींगी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कीं। ध्यातव्य है कि उल्लेख्य गीत 19 मार्च 2021 को यूएसए (अमेरिका) के हम हिंदुस्तानी साप्ताहिक अखबार में प्रकाशित हो चुका है।इस प्रकार यह गीत राष्ट्रीय सीमा को चीरता हुआ अंतरराष्ट्रीय पटल पर धाक जमा रहा है।

यह सहरसा के साथ-साथ साहित्य साधक मंच और मंच को शिखर तक पहुंचाने वाला चिंतक-युवा-गीतकार, कृष्ण कुमार क्रांति के लिए गौरव-भरा क्षण है ।मैं आने वाले दिनों में युवा गीतकार से बहुत अपेक्षाएं रखता हूॅं और कृषक गीत के लिए अनेक शुभकामनाएं व्यक्त करता हूॅं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...