व्यक्ति को अपना गुजरा हुआ वक्त
कभी नहीं भूलना चाहिए
जो व्यक्ति अतीत का बुरा वक्त
हमेशा याद रखता है
उनका पांव सदा जमीन पर ही
टिके रहता है
अहंकार कभी भी उन पर
हावी नहीं हो पाता
हमें उस व्यक्ति के प्रति
सदा श्रद्धा से नतमस्तक
रहना चाहिए
जो हमारी जरुरते पूरी करता है
दुःख के समय जिसने
हमें ढांढस बंधाया
बुरे वक्त में जिसने
हमारे आंसू पोंछे है
इसीलिए व्यक्ति को अपना गुजरा वक्त
कभी नहीं भूलना चाहिए
बाधाओं से घबराने के बजाय
दृढ़ता से,उनका मुकाबला करना चाहिए
क्योंकि हौंसले जीतते है
और बाधाएं टूटती है
हमारे जीवन में, जो बाधाएं आई थी
वही हमे संघर्ष करने का
मुसीबत से लड़ने का और
आगे बढ़ने का
हौसला प्रदान करती है
जिंदगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता
जब तक न लगे हथौड़े की चोंट
पत्थर भी भगवान नही बनता है
संघर्ष ही व्यक्ति को
सचमुच में सच्चा इंसान बनाता है
यही तो अतीत का सच है
नूतन लाल साहू
विश्वास
यदि आप कठिन परिस्थिति से
घिर गए है, तो भी
निराश न हो
सोचिए, विचारिए और देखिए
आपने कहां कहां और
क्या क्या गलतियां की है
यदि आपमें राई के दाने
जितना भी विश्वास है तो
आप अवश्य सफल होंगे
गलतियों को सुधारिए और
एक नया जोश के साथ
एक नया विश्वास के साथ
दोबारा काम शुरू कीजिए
भूलकर भी,स्वयं की योग्यता पर
अविश्वास नहीं करना चाहिए
हमें नया सोचना चाहिए
काम भले ही,पुराना हो
समय की मांग के अनुसार
परिवर्तन कर
नए ढंग से,काम करना चाहिए
वक्त के साथ,बदलने वाला व्यक्ति
किसी भी क्षेत्र में, मात नही खाते है
दूरदर्शिता से काम लें
मन,मस्तिष्क और आंखे
हमेशा खुली रखें
आत्मविश्वास ही तो
सफलता की सीढ़ी है
लाख दल दल हो
पैर जमाएं रखिए
हाथ अगर खाली हो तो
हाथ ऊपर उठाए रखिए
कौन कहता है कि
चलनी में पानी नहीं रुकता है
सिर्फ बर्फ जमने तक
हौसला बनाएं रखिए
नूतन लाल साहू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें