निशा अतुल्य

भक्ति गीत
29.4.2021

प्रभु जी सबकी विपदा टारो ,
प्रभु कर दो सब पर उपकार ,
हम बालक बड़े हैं नादान ,
करो अब तुम ही बेड़ा पार ।

हम मूढ़ है, हम है अज्ञानी ,
तेरी महिमा किसने जानी ,
तू तो सबसे महान प्रभुवर ,
प्रभु कर दो सब पर उपकार ।

तेरी शक्ति से गिरिवर कापें,
कंठ में तूने गरल साधे ,
करने जग का कल्याण शम्भु,
करो अब तुम ही बेड़ा पार 

शक्ति तुम्हारी दुर्गा माता ,
अर्धनारीश्वर कहलाता ,
करें हम करुण पुकार प्रभु जी,
करो सब पर तुम ही उपकार ।

तुम विध्वंसक तुम बैरागी
तुमने पढ़ाई प्रेम की पाती
प्रभु घूमे ले सती ब्रह्मांड 
दे दो हमें भी नवदा ज्ञान 
करो हम पर उपकार प्रभु जी ।
करो भव से बेड़ा पार प्रभु  ।

स्वरचित
निशा"अतुल्य"

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दयानन्द त्रिपाठी निराला

पहले मन के रावण को मारो....... भले  राम  ने  विजय   है  पायी,  तथाकथित रावण से पहले मन के रावण को मारो।। घूम  रहे  हैं  पात्र  सभी   अब, लगे...