मंगल शर्मा

हनुमान जन्मोत्सव पर 



महावीर बजरंग का , नित करले जो ध्यान 
काम रुके कोई नहीं , पावे जग में मान 
भानु रुप बजरंग तुम , सूरज के अवतार 
मन से ध्यावे आपको , उसका बेड़ा पार 
रामदूत हनुमान हो , जान आपकी राम 
चरण पखारे दास अब , बारम्बार प्रणाम 
तारे अंजना मात के , पिता केसरी नाम 
सुबह शाम बस राम ही , जपना तेरा काम 
चैत शुदी जन्मे प्रभू , बजरंगी हनुमान
काज बनाए राम के , मन में सीता राम
वानर कुल के ताज तुम , भक्त शिरोमणि नाम
सालासर बजरंग का , बडा अनोखा धाम 
मेहंदीपुर के नाम से , कट जाते सब रोग
नहीं सताए डर तुम्हे , रोज लगाओ धोक 

कवि मंगल शर्मा 
स्वरचित
रेवाडी , हरियाणा
M.9813185427

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अखिल विश्व काव्यरंगोली परिवार में आप का स्वागत है सीधे जुड़ने हेतु सम्पर्क करें 9919256950, 9450433511