*मोबाईल*
जी का जंजाल हुआ
मन का बवाल हुआ
बच्चों के हाथ आया
मोबाईल खतरनाक हुआ
विज्ञान का अविष्कार है
विश्व का संपर्क संचार है
पर...जबसे हाथ आया
बचपन के मोबाईल मन-
मानसिक विकार हुआ
शिक्षा के नाम पर अनिवार्य
शिक्षक-शिष्यों के बीच ये
सेतुबंध हुआ
पर... शिक्षा का सबसे बड़ा
हनन् भी मोबाईल से हुआ
पढ़ाई के नाम पर खुला
मोबाईल है
अर्द्ध रात्रि मगर खुली
अश्लिल साईट है
देख देख बालमन का
बुरा आचार हुआ
रोटी से जरुरी हुआ मोबाईल
दूध के बदले बहला बाल
हाथ में जब आया उसके
मोबाईल,मॉं का ऑंचल छोड़
व्यस्त हो मुस्करा रहा पा के
मोबाईल।
डा. नीलम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें