★ये कैसी सरकार है★
ये कैसी सरकार है!
अमीरों से अलग गरीबों से अलग
न जाने कैसा व्यवहार है
ये कैसी सरकार है!
लोग अस्पतालों में मर रहे हैं
नेता जी चुनावी रैली कर रहे हैं
जनता पूरी तरह लाचार है
ये कैसी सरकार है!
लोग रोटियों को तरस रहे हैं
रुपये तो चुनाव में बरस रहे हैं
ये तमाशा भी शानदार है
ये कैसी सरकार है!
लोग ज़िन्दगी से लड़ रहे हैं
न जाने कितने समझौते कर रहे हैं
चारों ओर मौत का समाचार है
ये कैसी सरकार है!
कोरोना बहुत बड़ी महामारी है
तुम्हारे लिए तो बस कुर्सी प्यारी है
लोगों पर कैसा अत्याचार है
ये कैसी सरकार है!
–कबीर ऋषि
सम्पर्क सूत्र- 09415911010
पता-पण्डितपुरम प्रतापनगर बांसी, सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश
पिनकोड- 272153
ईमेल आईडी- kabirrishi1010@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें